Publish Date:Sun, 25/May 2020
R24News : आने वाले 2-3 दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी। उत्तर भारत के कई हिस्सों में पारा अभी और बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 29 मई के बाद ही गर्मी से राहत मिलने का आसार हैं।
रिजनल स्पेशलाइज्ड मेट्रोलॉजिकल सेंटर के हेड राजेंद्र कुमार जेनामणी ने बताया कि भारत में पिछले 2 दिनों के दौरान इस साल का सर्वाधित 47.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हीटवेव 28 मई से कम होना शुरू हो जाएगी, क्योंकि देश के उत्तरी हिस्सों में तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी। 29 मई से बारिश होने लगेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दक्षिण पश्चिम मानसून के 1 जून से 5 जून के बीच केरल के तट पर पहुंचने की संभावना है और इसके 15 जून से 20 जून के बीच मुंबई पहुंचने की संभावना है।
Rain accompanied by thunderstorm will start occurring from May 29 due to easterly winds in the northern parts of India & the temperature is expected to go down to 40 degrees Celsius: Rajendra Kumar Jenamani, head of Regional Specialised Meteorological Centre https://t.co/mrn7ANLjoQ
— ANI (@ANI) May 25, 2020