Publish Date:Mon, 16/March2020
R24News : बाल व्यास आचार्य श्रीकान्त शर्मा ने परम गोभक्त, समाजसेवी अजय केडिया की स्मृति में श्रद्धाजलि सभा में कहा कि अल्पायु में अजय केडिया के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। मिलनसार अजय का व्यक्तित्व, कृतित्व तथा गोसेवा, सामाजिक सेवाकायरें में योगदान युवा पीढ़ी के लिये प्रेरक है। श्री केडिया सभा भवन में सामाजिक संस्थाओं की ओर से विजय दीवान, सज्जन सराफ, जगदीश केडिया, गोपीकिशन केडिया, विनोद केडिया, महावीर प्रसाद केडिया, अरुण केडिया, सतीश गोयल, कैलाश केडिया, दिलीप सराफ, गोपाल साबू, बालकिशन नेवटिया, कृष्ण कुमार छापरिया, अनिल शर्मा, चंद्र कुमार बाजोरिया, संजय मस्करा, अविनाश गुप्ता, रावतमल पीथिसारिया एवं कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की। संचालन मनमोहन केडिया ने किया। उमाशकर, विजय केडिया एवं परिवार के सदस्यों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


