Publish Date:Thu, 12/March2020
-
मंगलवार देर रात की घटना, घायल का पीएमसीएच अस्पताल में इलाज जारी
R24News : गिरिडीह/ धनवार थाना क्षेत्र के करगाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार देर रात की है।
बिरनी थाना क्षेत्र के चान्हो निवासी जागेश्वर साव (25), कपिलो निवासी मंटू सिंह और राहुल दास (20) बाइक से घोरथम्भा की ओर से चान्हो स्थित घर जा रहे थे। इस दौरान करगाली के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। धनवार थाना प्रभारी रूपेश सिंह ने बताया कि जागेश्वर साव की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दोनों घायलों को इलाज के लिए ले जाते समय मंटू सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, राहुल दास धनबाद के पीएमसीएच में इलाजरत हैं।


