Publish Date:Sat, 21/March2020
-
पक्के मकान सहित 200 से अधिक कंक्रीट और फूस के मकान को पोकलेन और जेसीबी की मदद से हटा दिया गया
-
सिमरिया गंगा नदी पर बन रहे सिक्सलेन पुल के एप्रोच पथ पर लगे अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी
R24News : बीहट/ सिमरिया गंगा नदी पर बन रहे सिक्सलेन पुल के एप्रोचपथ की जमीन को शुक्रवार के दिन जिला प्रशासन की उपस्थिति में 500 से अधिक पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस बल पर पथराव किया तो इसके जवाब में विरोध करने वालों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। एप्रोच पथ की कुल लम्बाई 1.4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लगभग 25 पक्के मकान सहित 200 से अधिक कंक्रीट और फूस के मकान को पोकलेन और जेसीबी की मदद से हटा दिया गया।
सिमरिया गंगा नदी पर बन रहे सिक्सलेन पुल के एप्रोच पथ पर लगे अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिमरिया घाट बिंदटोली स्थित अतिक्रमित स्थल पर ज्योहि वेलस्पन कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाया जाने लगा कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाने लगा। इसी विरोध के बीच 500 से अधिक संख्या में पहुंची पुलिस बल पर कुछ लोगों द्वारा ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया गया।
इसके बाद पुलिस ने भी अपनी तत्परता दिखाते हुए पहले तो लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से दूर हटने की सलाह दी, लेकिन बात नहीं बनते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंकने शुरू कर दिए। जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ पीछे हटती चली गई। इधर सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी और सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में 1.4 किलोमीटर के एप्रोच पथ की अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का काम तेजी से किया जाता रहा। इस संबंध में वेलस्पन इंटरप्राइजेज के प्रमोद पांडेय ने बताया कि 1.4 किलोमीटर के एप्रोच पथ में 400 मीटर की जगह में अतिक्रमण है।
25 पक्के मकान सहित हटाए गए 200 से अधिक घर
सिमरिया घाट बिंदटोली स्थित एप्रोचपथ के दायरे में आने वाले 25 पक्के मकान सहित 200 से अधिक कंक्रीट और फूस के घर पोकलेन और जेसीबी की मदद से हटाए गए। जिसमें 6 पक्के के दो मंजिले मकान सहित 9 किराने के दुकान को भी हटाया गया। जवाहर भगत, दासो भगत, बनारसी महतो, दायवती देवी का दो मंजिला मकान और मुनिलाल महतो, आंनद कुमार, दिलीप कुमार, अजीत कुमार, सत्यम कुमार, प्रिंस, अनिल निषाद, अवधेश कुमार, भरत कुमार, जाटो निषाद, गुड्डू निषाद, अरविंद निषाद सहित अन्य के पक्के मकान को हटाया जा सका।
अतिक्रमण हटाने पहुंचे 15 दंडाधिकारी, 26 पुलिस पदाधिकारी समेत 500 पुलिसबल
सिमरिया औंटा सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य के एप्रोच पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार द्वारा गठित टीम में 15 दण्डाधिकारी, 26 पुलिस पदाधिकारी समेत 500 पुलिसबल को लगाया गया। इसके तहत अपर समाहर्त्ता निखिल धनराज निप्पणीकर की उपस्थिति में सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी एवं सदर डीएसपी राजन सिन्हा, एएसपी सह बलिया एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह से ही सिमरिया घाट बिन्द टोली में जिला प्रशासन के द्वारा तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, अग्निशामक वाहन, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के रूप में बरौनी बीडीओ सुनील कुमार, बरौनी सीओ सुजीत सुमन, बेगूसराय बीडीओ अभिजीत चौधरी, सीओ उत्पल हिमवान, शाम्हो कुरहा बीडीओ अनिल कुमार, वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार, वीरपुर सीओ नवीन कुमार चौधरी, मटिहानी बीडीओ भुवनेश्वर मिश्रा, मटिहानी सीओ उपेन्द्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा, नप बीहट कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश आदि मौजूद थे।


