Publish Date: Sat, 25/Jan2020 घटनास्थल पर मुंशी का शव।
-
15 से 20 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद नक्सली, रंगदारी मांगे जाने संबंध में वारदात की आशंका
R24News : बोकारो/ गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत में सड़क निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के मुंशी की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मौके पर खड़े जेसीबी, ट्रैक्टर और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। उधर, घटना की जानकारी के बेरमो के एसडीपीओ, एएसपी अभियान और गोमिया थाना प्रभारी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नक्सलियों द्वारा आग लगाने के बाद जलता ट्रैक्टर।
घटना गोमिया थाना व जगेश्वर विहार थाना की सीमा में स्थित लुगू पहाड़ की तलहटी की है। यहां मेसर्स सदानंद गुप्ता नाम की कंपनी पिंडरा से टूटी झरना तक सड़क निर्माण कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और उन्होंने मजदूरों को भाग जाने को कहा। फिर कंपनी के मुंशी रमेश मांझी को गोली मारकर हत्या कर दी। फिर ट्रैक्टर, बाइक को आग के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर और बाइक रमेश मांझी की बताई जा रही है।
नक्सलियों द्वारा आग लगाने के बाद जला जेसीबी।
वहीं इसके बाद नक्सलियों ने निर्माणस्थल पर खड़े ठेकेदार सदानंद गुप्ता और पिंटू दूबे की जेसीबी को भी आग के हवाल कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन, एएसपी अभियान उमेश कुमार, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार घटनास्थल पर जवानों के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। आशंका जताई जा रही है कि लेवी (रंगदारी) की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुट गई है।
Posted By: Aditya Dubey R24 News