Publish Date:Fri, 22/May 2020
R24News : धनबाद। धनबाद में कोरोना वायरस की जांच करने में निजी जांच केंद्र भी आगे आएं हैं। प्रदेश सरकार से करार के बाद पैथ काइंड जांच केंद्र पुराना बाजार ने सेवा शुरू कर दी है। एक फोन पर संदिग्ध मरीज अपने घर पर सैंपल दे सकते हैं। दो दिनों में इसकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी। हालांकि, इसके लिए संबंधित व्यक्ति को 4500 देने होंगे। जांच केंद्र यह रिपोर्ट गुडग़ांव भेज रही है। जहां दो से तीन दिन में रिपोर्ट संबंधित मरीज को दी जा रही हैं।
धनबाद के 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव : पैथ काइंड ने शहर के 8 लोगों की रिपोर्ट दी है। सभी रिपोर्ट निगेटिव है। केंद्र के पदाधिकारी किस्मत अंसारी ने बताया कि स्वाब संग्रह करने के बाद इसे गुडग़ांव भेजा जा रहा। वहां जांच के बाद ईमेल से रिपोर्ट जारी कर सूचना दी जा रही है। इसकी सूचनाएं आईसीएमआर केंद्र सरकार को दी जाती है। इसके बाद सूचना संदिग्ध मरीज को दी जाती है। पॉजिटिव होने पर मरीज को स्वास्थ विभाग के हवाले कर दिया जाएगा।
तीन जांच केंद्र में भी जल्द शुरू होगी सेवा : प्रदेश सरकार ने एसआरएल, डॉ. लाल पैथो लैब और पैथकाइंड से करार किया है। इस करार के अनुसार यह केंद्र मरीजों से अधिक से अधिक 4500 रुपए ही ले सकती है। इसमें पीपीई किट, वीटीएम किट सहित जांच के चार्ज सभी शामिल हैं। एसआरएल केंद्र फिलहाल सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर चल रहा है।
आर्थिक रूप से कमजोर होंगे वंचित : निजी जांच केंद्र ने सरकार से करार के तहत सेवा शुरू की है, लेकिन यह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा। जांच दर महंगी होने की वजह से मजदूर तबका को सदर अस्पताल और पीएमसीएच का ही रुख करना पड़ेगा। क्योंकि आम गरीब मजदूर 4500 खर्च नहीं कर पाएंगे।
देवघर में कोरोना वायरस की जांच के लिए मशीन लगाई जा रही है। जल्द, जिले के सभी केंद्रों से कलेक्शन करके देवघर भेजा जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।-डॉ. आलोक कुमार, प्रभारी, एसआरएल जांच केंद्र, सदर अस्पताल।
होम क्वारंटाइन में सुविधा नहीं होने से घर से बाहर निकलता था संक्रमित युवक : धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के परासी पंचायत के दुमदुमी गांव का 25 वर्षीय युवक पिछले पांच वर्षों से गुजरात के सूरत में काम करता आ रहा था। वह 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचा। जहां गोल्फ ग्राउंड होते हुए पीएमसीएच धनबाद में उसका स्वाब लिया गया। फिर होम क्वारंटाइन की मोहर लगाकर उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद वह घर में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, घर में स्नानागार, शौचालय आदि की सुविधा नहीं होने के कारण वह बाहर भी निकलता था। उसके परिवार वाले गांव के लोगों से मिलते थे।
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद शुरू हुई खोजबीन : पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई। बुधवार आधी रात को गोविंदपुर बीडीओ सुशील कुमार राय, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह एवं धनबाद से आई टीम उसके घर गई। गुरुवार को एसएसपी अखिलेश बी वारियार के साथ दुमदुमी का दौरा करने पहुंचे उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच करेगी। जिनमें लक्षण पाए जाएंगे उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा।
कई रिश्तेदारों के साथ श्रमिक स्पेशन ट्रेन आया था युवक : कोरोना संक्रमित युवक सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अपने कई रिश्तेदारों के साथ आया था। इनमें गोविंदपुर थाना अंतर्गत भीतिया पंचायत के कांड्रा जीटी रोड किनारे का एक युवक शामिल है। पीएमसीएच में स्वाब का नमूना लेने के बाद उसका बड़ा भाई व लखियाबाद निवासी उसका साढू एक सूमो से उसे धनबाद से घर तक ले गए थे।


