मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने कहा कि मैं अपने चुनाव अभियान के बाद फिर से रजनीकांत से मिलूंगा। उनके प्रशंसकों की तरह, मुझे भी निराशा हुई है, लेकिन उनका स्वास्थ्य मेरे लिए महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ दिनों तबीयत खराब होने में अस्पताल में भर्ती रहे अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को राजनीति का दामन छोड़ने का एलान किया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति के बगैर वो तमिलनाडु की जनता के लिए काम पहले की तरह करते रहेंगे।
टि्वटर के जरिए वर्ष 2021 में पार्टी लॉन्च की करने वाले अभिनेता रजनीकांत ने आज राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश से इनकार कर दिया। उन्होंने लोगों से माफी मांगी और कहा कि मेरा मौजूदा स्वास्थ्य ईश्वर की ओर से दी जा रही चेतावनी है। उन्होंने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा कि वह अब अपनी पार्टी लॉन्च करने का फैसला वापस ले रहे हैं।
तमिलनाडु में पिछले दिनों ऐसी अटकलें थी कि दोनों अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसे लेकर कमल हासन ने रजनीकांत से मुलाकात भी की, लेकिन रजनीकांत के खराब स्वास्थ्य के कारण इस पर रोक लग गई है। वैसे कमल हासन अभी से तमिलनाडु में प्रचार शुरू कर दिया है और रोड शो कर रहे हैं।
तमिलनाडु में अभिनेताओं और फिल्म की पृष्ठभूमि के लोगों का राजनीति में आने का चलन रहा है और वहां के लोग इसे पसंद भी करते रहे हैं। जयललिता और करुणानिधि की मौत के बाद तमिलनाडु में खालीपन आ गया है।