Publish Date:Mon, 09/March2020
R24News : अमिताभ बच्चन ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वे पीले रंग की विटेंज कार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। फोटे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे स्पीचलेस हो गए हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कई बार ऐसा वक्त भी आता है, जब आप निःशब्द हो जाते हो… फिलहाल मैं हूं और खुद को व्यक्त करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कुछ भी बाहर नहीं आ रहा… गुजरे जमाने की कहानी… समय से परे एक भाव।’
बिग बी ने इस पोस्ट में कार के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इसके बाद लिखे अपने ब्लॉग में उन्होंने बताया कि वे सोमवार को फैंस को कार के बारे में और जानकारी देंगे। उन्होंने लिखा, ‘स्पष्ट रूप से कहानी के पीछे भी एक कहानी होती है… और ये तब कही जाएगी जब बातें बंद हो जाएंगी और सुनना शुरू हो जाएगा। ये कहानी 1950 के शुरुआती दशक की है… जिसे सुलाने का लालच देकर सुनाया जाया था।’
T 3464 – There are times when you are speechless .. I am now .. been trying to express, but nothing comes out ..
.. a story of times gone by .. a gesture beyond time .. pic.twitter.com/Vm37n9ZCnR— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2020
फोर्ड कंपनी की है कार
बिग बी ने जिस कार के साथ अपना फोटो शेयर किया, वो फोर्ड कंपनी की ‘परफेक्ट’ कार है। जिसका उत्पादन 1938 से 1961 के बीच किया गया। इस कार की बिक्री यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना और कनाडा जैसे देशों में हुई थी।
फैंस देने लगे अमिताभ को बधाई
अमिताभ बच्चन की पोस्ट देख लोगों को लगा कि ये उनके कलेक्शन की नई कार है। जिसके बाद वे उन्हें इसके लिए बधाईयां देने लगे। एक यूजर ने उस विंटेज कार को चलाते हुए उनकी एक तस्वीर भी शेयर की। कई यूजर्स ने साल 1991 में आई उनकी फिल्म ‘अकेला’ के फोटोज भी शेयर किए, जिसमें उन्होंने पीले रंग की ऐसी ही एक विंटेज कार चलाई थी। फिल्म में जिसका नाम ‘रामप्यारी’ था।