Publish Date:Sat, 21/March2020
-
न्यूजर्सी शहर में रहने वाली सी एल एस कंपनी के सीईओ दिव्या सिंह ने बताया कि शहर पूरी तरह से कोरोना वायरस संक्रमित है
-
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में जो माहौल बना है, उससे अमेरिका भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है
R24News : बिक्रमगंज/ कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर देश से विदेश तक ख़ौफ का माहौल है। हालांकि अभी रोहतास में हलात पूरी तरह नियंत्रण में है और सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन विदेशों में कोरोना का ख़ौफ कुछ ज्यादा ही बरकरार है। स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, होटल, मॉल आदि सब बंद हैं।
सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और ज्यादातर लोग घरों में बंद हो अपना कार्य निपटा रहे हैं। इस बीच भास्कर ने अमेरिका में रह रहे बिक्रमगंज के लोगों से बातचीत की तो उन्होंने खुलकर वहां की माहौल के बारे में जानकारी दी। बिक्रमगंज के 10 से 15 सदस्य अमेरिका में रहते हैं जो वहां की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। अमेरिका के कैलिफोर्निया रेमंड सिटी शहर में रहने वाले भारतीय परिवार सौरभ सिंह ने बताया कि कैलिफर्निया रेमंड सिटी अमेरिका कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्र रहा है 24 घण्टो के अंदर 50 फीसदी कोरोनावायरस के मरीज की तदाद बढ़ी है।
कोई खास जरुरी काम पड़ने पर ही घर से निकलने की कही गई है बात
अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में रहने वाली सी एल एस कंपनी के सीईओ दिव्या सिंह ने बताया कि न्यूजर्सी शहर पूरी तरह से कोरोना वायरस संक्रमित है। यहां की हालात काफी खराब है। अमेरिकी सरकार ने अप्रत्यक्ष रुप से कर्फ्यू लगा दिया है। कोई खास जरुरी काम पड़ने पर ही घर से निकलने की बात कही गई है। न्यूजर्सी शहर के सभी संस्थानों को अनिश्चित काल के लिए बंद करा दिया गया है। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में जो माहौल बना है। उससे अमेरिका भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। इससे निपटने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा हर तरह के बड़े हथकंडा अपना रही है। अमेरिकी नागरिकों के साथ -साथ दूसरे देशों के रहने वाले नागरिकों को हर तरह की सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। कैलिफोर्निया रेमंड सिटी में ही रहने वाली शीतल सिंह जो गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। कहती हैं कि कोरोना वायरस के जो माहौल बना है। उससे डिपार्टमेंटल स्टोर्स में समान लेने की होड़ मच गई है। बच्चें घर में ही पढ़ाई कर रहे हैं। दफ्तरों कि काम भी घर से ही निपटाएं जा रहा हैं।
अमेरिकी सरकार ने जारी की है एडवाइजरी, घरों से निपटाएं कार्य
पिछले कई दिनों से घरों में रहकर काम निपटा रहे हैं। बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं तो सड़कें सुनसान देखकर अजीब लगता है और ख़ौफ भी होता है। कोरोना का खतरा इस इलाके में सबसे ज्यादा है अब दूसरे देशों में जाने के लिए हवाई यात्रा को बंद कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, होटल, मॉल सब बंद पड़े हैं डर व भय का माहौल कायम है। सड़कों पर कोई निकल नहीं रहा है। अमेरिकी सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दिया है कि लोग दफ्तरों में जाने की बजाय अपने घरों से कामों को निपटाएं। हलांकि दूसरे देशों के छात्र अधिकतर अपने देश में कुच कर गए हैं। विमान सेवा बंद होने से जो रह गए हैं। वह घर में ही रहे हैं।


