Publish Date:Tue, 5/May 2020
R24News : देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को फिर से खोलने की छूट कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के अब तक के सभी प्रयासों पर भारी पड़ती दिख रही है। सोमवार की तरह आज भी सड़कों और दुकानों पर लोगों की बेतहाशा भीड़ देखने को मिल रही है। शराब लेने के लिए लोग इतने व्याकुल हैं कि उन्हें न अपनी परवाह है और न ही अपनों की। शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के सारे इंतजाम और दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।
दिल्ली के लक्ष्मीनगर में शराब के लिए सुबह से लाइन में खड़े एक आदमी ने वहां पर हो रही परेशानियों पर रोष व्यक्त किया। उसने कहा कि यहां पर लोगों को व्यवस्थित करने के लिए कोई भी नहीं है। मैं यहां सुबह 6 बजे से हूं। दुकान सुबह 9 बजे खुलने वाली थी, लेकिन पुलिस सुबह 8:55 पर पहुंची… अगर यहां कुछ अनहोनी हुई तो कौन जिम्मेदार होगा? हमारे पास 70 फीसद टैक्स को लेकरसाथ कोई समस्या नहीं है।
#WATCH A man outside a liquor shop in Laxmi Nagar, Delhi says,"I'm here since 6 am. Shop was supposed to open at 9 am but police arrived at 8:55 am…who will be responsible if something untoward happens here? We've no issue with 70% tax, it's like a donation from us to country". pic.twitter.com/xnhycDLL4y
— ANI (@ANI) May 5, 2020
शराबियों पर फूल बरसाता शख्स
दिल्ली के चंद्रानगर क्षेत्र में शराब की दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिखीं। इसी बीच शराब लेने के लिए दुकान के बाहर खड़े लोगों का एक व्यक्ति फूल बरसाकर स्वागत करता दिखा। इस दौरान शख्स कह रहा था कि आप हमारे देश की अर्थव्यवस्था हैं, सरकार के पास पैसा नहीं है।
#WATCH Delhi: A man showers flower petals on people standing in queue outside liquor shops in Chander Nagar area of Delhi. The man says, "You are the economy of our country, government does not have any money". #CoronaLockdown pic.twitter.com/CISdu2V86V
— ANI (@ANI) May 5, 2020
चाय पीते-पीते दुकानें खुलने का इंतजार
कर्नाटक में लॉकडाउन 3.0 में कुछ खास गाइलाइन्स के साथ शराब की दुकानें खोले जाने के दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। आज भी दुकानों के बाहर कल जितनी भीड़ है। लोग लाइन में लगकर अखबार पढ़ रहे हैं तो कई चाय पीते-पीते दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ लोग शराब की दुकान के बाहर नंबर लगाने के लिए अपनी जहग पर चप्पल, बोतल और बैग को रख रहे हैं।
शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर
दिल्ली में शराब के दाम में बढ़ोतरी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग ठेकों के बाहर लाइन में दिख रहे हैं। शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) मेनटेन करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। दिल्ली में मंगलवार से शराब महंगी हो गई है। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला लिया है। यह फीस एमआरपी पर 70 फीसद लगेगी। यानी अब एक हजार रुपये की शराब की बोतल 1700 रुपये में मिलेगी।
#WATCH People line up outside a liquor shop in Delhi's Laxmi Nagar. Delhi Government has imposed a "Special Corona Fee" of 70% tax on Maximum Retail Price of the liquor. pic.twitter.com/rRnk1cuPCr
— ANI (@ANI) May 5, 2020
यूपी-उत्तराखंड में भी महंगी होगी शराब
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते राज्य सरकारों की कमाई को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार, दिल्ली की तरह ही शराब पर विशेष कोरोना शुल्क लगाने की तैयारी कर रही है। कोरोना शुल्क से शराब डेढ़ गुने से अधिक महंगी हो सकती है। सरकारों का मानना है कि शराब महंगी करने का उसे विरोध भी नहीं झेलना पड़ेगा और कमाई भी बढ़ जाएगी। एक अधिकारी के मुताबिक यूपी में सोमवार को 100 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री दर्ज की गई है। वहीं. मंगलवार को शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतार लगी हुई है।
पुलिस को करना पड़ा बलप्रयोग
बता दें कि 40 दिन शराब की दुकानें बंद रहने के बाद सरकार ने सोमवार को कई शर्तो के साथ इन्हें खोलने की अनुमति दी थी। सोमवार को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ और अन्य शहरों में सरकारी ठेकों पर हजारों की संख्या में लोग जुट गए। कुछ जगहों पर तो हिंसा भड़कने तक की नौबत आ गई। इसे देखते हुए कई जगहों पर प्रशासन को शराब की दुकानें बंद करने का भी एलान करना पड़ गया। बढ़ती भीड़ के कारण कुछ जगहों पर पुलिस को बलप्रयोग भी करना पड़ा।