Publish Date:Mon, 09/March2020
-
मरने वालों में दंपती और बेटी शामिल
-
सभी बांस काटने के लिए पहाड़ पर गए थे
R24News : लातेहार/ जंगल से बांस काटकर लौट रहे आदिम जनजाति परिवार के परहिया जाति के एक ही परिवार के तीन सदस्य धड़धड़ी नदी के तेज बहाव में डूब गये। इस घटना में तीनों की मौत हो गयी। यह घटना शुक्रवार की है। शनिवार की देर शाम ग्रामीणों ने तीनों का शव बरामद किया है। सभी मृतक सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत के नरेशगढ़ गांव के कुंडपानी टोला के रहनेवाले थे। मृतकों में दासो परहिया (40 वर्ष), उसकी पत्नी बसंती देवी (36 वर्ष) व उसकी चार वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी शामिल हैं।
शनिवार देर शाम बरामद किया गया शव
पूर्व विधायक प्रकाश राम ने घटना की पूरी जानकारी जब उपायुक्त जिशान कमर को दी तो जिला प्रशासन हरकत में आया व तीनों शवों को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों शुक्रवार को आजीविका चलाने के लिए बांस काटने पास के पहाड़ पर गए थे। शाम को पहाड़ से उतरने के क्रम में अचानक बारिश होने लगी। इस कारण धड़धड़ी नदी में बाढ़ आ गयी। जिसे रात होने के कारण ये लोग नहीं समझ सके व नदी पार करने लगे। इसी दौरान तीनों तेज बहाव की चपेट में आ कर बह गए। इनके घर नहीं लौटने पर खोजबीन की जाने लगी। इसी दौरान शनिवार देर शाम तीनों का शव क्षतविक्षत हालत में एक किलोमीटर दूर बरामद किया गया। ग्रामीण तीनों शव को लेकर गांव आ गये। ग्रामीण अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गये।
परहिया जाति के लोग टोकरी, सूप व अन्य सामग्री बेच करते हैं जीविकोपार्जन
गौरतलब हो कि परहिया परिवार के लोग बांस की टोकरी, सूप व अन्य सामग्री बनाकर बेचते हैं, जिससे उनका जीविकोपार्जन होता है। इसकी जानकारी जब तरवाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी लातेहार एसडीपीओ बीरेंद्र राम को दी। उधर, पूर्व विधायक प्रकाश राम ने उपायुक्त को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लातेहार थाना पुलिस वहां पहुंची व शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया, जहां डाॅॅॅ. हरेनचंद महतो ने पोस्टमार्टम किया। कुंडपानी के ग्रामीण चमन परहिया, छठु परहिया, गोबिंद परहिया, जीतन परहिया, पांडु परहिया ने बताया कि दासो परहिया ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। जिससे केवल एक पुत्री ही थी। जबकि, पहली पत्नी का एक पुत्र है, जिसका नाम राजू परहिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ सागर कुमार, बीडीओ गणेश रजक व सीओ हरीश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे व घटना की जानकारी ली। मौके पर बीडीओ ने पांच हजार, सीओ ने तीन हजार व कल्याण विभाग द्वारा दो हजार रुपये का सहयोग किया। एसडीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक प्रभावित परिवार को सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।


