Publish Date:Sat, 28/March2020
R24News : धनबाद । ईश्वर न करें कि लॉकडाउन के दाैरान दूर रह रहे आपके अपनों के साथ कुछ अनहोनी हो, लेकिन ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने कुछ व्यवस्था की है। आवश्यक कार्य के लिए वाहन पास मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। यह पास होने पर वाहनों के गंतव्य स्थान तक आने-जाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। यह पास वाट्सएप मैसेज कर भी प्राप्त किया जा सकता है।
कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सेवा के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी धनबाद ओम प्रकाश यादव को आवेदन देकर वाहन पास प्राप्त किया जा सकता है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आवश्यक सेवा के लिए वाहन पास प्राप्त करने के लिए वाट्सएप नंबर 9939344452 तथा 7870271782 के द्वारा लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर, आवेदन कर्ता का पहचान पत्र, जाने का कारण एवं तिथि दर्शाना अनिवार्य है।
लौटने पर 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना अनिवार्य
आट्सएप पर एक आवेदन के साथ वाहन पास प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ एक शर्त भी है। यह शर्त कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से है। वाहन पास निर्गत होने के बाद जब आवेदन कर्ता धनबाद जिले में प्रवेश करेंगे तब प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन पर रहना अनिवार्य होगा।


