Mahindra’s Electric Car Atom: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने इस साल के शुरुआत में आयोजित हुए 2020 Auto Expo में अपनी एटम नामक इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को पेश किया था। जिसकी लांचिंग को लेकर लगाातार खबरें आ रही हैं। हाल ही में इस क्वाड्रिसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है। जिसमें इस कार के डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी सामनें आ गई है।
तस्वीरों पर विश्वास करें तो जो कार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, वह इसका प्रोडक्शन वर्जन है। Mahindra की इस इलेक्ट्रिक कार Atom में एक साधारण इंटीरियर लेआउट दिखाई दे रहा है, जो हो सकता है कि इस कार के बेस स्पेक में दिया जाए। इसमें एयर-कॉन वेंट्स, एक फ्लैट-बॉटम प्रकार स्टीयरिंग व्हील, 12-वोल्ट सॉकेट और एक राउंड-शेप वाले इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डैशबोर्ड पर एक रोटेटरी गियर डायल का फीचर गया है।
हालांकि टेस्टिंग म्यूल में कोई टचस्क्रीन डिस्प्ले नहीं दिखाई दे रही है। बता दें, 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल से टचस्क्रीन डिस्प्ले का विकल्प मौजूद था। माना जा रहा है कि लाॅन्च के बाद इसे इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल में ऐड-ऑन एक्सेसरी के रूप में फिट किया जा सकेगा।