मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को हुए युवा कुंभ सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली शामिल हुए। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खली ने कहा, ‘लातों के भूत कभी बातों से नहीं मानते।’
युवाओं को संबोधित करते हुए खली ने जो कहा, उसका लब्बोलुआब यह था कि ‘हमें दुविधा में नहीं रहना चाहिए, आर-पार की लड़ाई लड़ना चाहिए। जो लोग बातों से नहीं मानते, उन्हें लातों से मारना पड़ता है।’ खली ने मंच से भारत माता की जय के नारे लगवाए और कहा कि इतनी जोर से नारे लगाएं कि आवाज पाकिस्तान तक जाए।