Publish Date:Sat, 28/March2020
R24News : निचितपुर (धनबाद) । लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर इसका उल्लंघन करते शहरी और संभ्रांत लोग दिख जाते हैं। इनके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। इसके बावजूद कुछ लोग मान नहीं रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड का बांसमुड़ी गांव एक सबक है। यहां के लोगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का जबरदस्त असर हुआ है। ग्रामीणों ने खुद और गांव को ही आइसोलेट कर लिया है। गांव में प्रवेश के रास्ते को बंद कर दिया है। इस गांव में बाहरी लोगों की एंट्री बंद है ताकि कोरोना का वायरस यहां फटके नहीं।
बाघमारा प्रखंड के रेंगुनी पंचायत अंतर्गत बांसमुड़ी गांव में ग्रामीणों ने लॉकडाउन तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश करने वाले रास्ते में बांस का बैरियर लगा दिया है। इस पर इस्तहार लटक रहा है। लिखा है-कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन तक बाहरी लोगों के इस गांव में प्रवेश मना है। कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जरुरत है इसलिए एहतियातन हम लोगों ने गांव को बाहर के संपर्क से काट लिया है। गांव लोग गांव की दुकानों पर राशन व अन्य खाने की सामानों की खरीददारी कर रहे हैं। गांव के लोग एक-दूसरे को सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीण सब्जी आदि का आपस में आदान-प्रदान करते हैं।
गांव के सुरेंद्र हेंब्रम ने कहते हैं- कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधान रहने की सख्त जरूरत है। इसलिए गांव वालों ने खुद को बाहरी लोगों से अपने को अलग रखने का निर्णय लिया है। पंचायत के मुखिया ब्रहम्देव यादव और पंचायत समिति सदस्य गीता देवी ने बांसमुड़ी गांव के प्रयास की सराहना की है। कहा- ग्रामीणो द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।


