नई दिल्ली। दिवाली मतलब हर तरफ खुशियां ही खुशियां! नए-नए कपड़े, अलग-अलग तरह की मिठाई, दुल्हन की तरह सजे घर, खूबसूरत रंगोली, जलते हुए दिए और मोमबत्तियां, घरों पर टिमटिमाते लाइट, पटाखों की लाइट आदि इन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है, और मन करता है कि इन सभी खूबसूरत यादों को किसी कैमरे समेट लिया जाए। अलग-अलग मौकों पर सूंदर और आकर्षक तस्वीरें तो हम सभी लेते हैं, लेकिन दिवाली के मौके पर फोटोग्राफी करने का मजा ही अलग है। इसकी सबसे बड़ी वजह है लाइटिंग। बता दें कि फोटोग्राफी के लिए बेहतर लाइटिंग का होना बहुत ही जरूरी है। इससे तस्वीरें अच्छी आती हैं।
एक दौर था जब इस तरह के खूबसूरत पल को कैप्चर करने के लिए लोगों के पास कैमरा नहीं था। लेकिन आज बाजार में ऐसे ढेरों स्मार्टफोन हैं, जिसके कैमरे की मदद से फेस्टिवल की यादों को आप समेट सकते हैं। हालांकि ऐसे कम ही स्मार्टफोन हैं जिनका कैमरा रात के समय शानदार तरीके से काम करता हो। OnePlus के स्मार्टफोन्स उन्हीं में से एक हैं। हाल ही में OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro लॉन्च हुआ था। वैसे तो ये दोनों स्मार्टफोन हर लिहाज से परफेक्ट है, लेकिन कैमरा के मामले में यह फोन काफी लाजवाब है। अगर आप दिवाली के हर एक पल को खूबसूरत तरीके से कैप्चर करना चाहते हैं, तो आपके हाथ में OnePlus 7T या OnePlus 7T Pro जरूर होना चाहिए। आइए जानते हैं कि फेस्टिव सीजन के दौरान आप अपने स्मार्टफोन से परफेक्ट शॉट्स कैसे ले सकते हैं।
एक तस्वीर में सभी आ जाएं – मोबाइल से फोटोग्राफी करते समय हर चीज एक ही फ्रेम में नहीं आ पाती। लेकिन जब आपके हाथ में OnePlus 7T या OnePlus 7T Pro हो तो आपको यह समस्या नहीं आएगी। इसका अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा बहुत बड़े क्षेत्र और उसमें आने वाले हर एक चीज को आसानी से शामिल कर लेता है। अगर आप दिवाली पर घर के साथ पूरे परिवार की तस्वीरें लेना चाहते हैं, तो अपने फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल कीजिए। आपके द्वारा ली गई तस्वीरें डिटेल्स के साथ आकर्षक होंगी। अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा की मदद से आप रात में छत से अपने क्षेत्र की तस्वीरें भी ले सकते हैं। यकीन मानिए, आपकी तस्वीरें अनोखी और लाजवाब होंगी।