Publish Date:Sat, 21/March2020
R24News : धनबाद । रेलवे में ग्रुप बी और सी श्रेणी के कर्मचारी बड़ी तादाद में हैं। उनके एक साथ काम करने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। यही वजह है कि रेलवे ने 50 फीसद कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के बाद शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल (ECR) के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने इस संबंध में धनबाद रेल मंडल को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसे तत्काल लागू कर दिया जाएगा, जो चार अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
जोन से जारी निर्देश में कहा गया है कि 50 फीसद कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया जाए और अन्य को घर से काम कराया जाए। सभी विभागीय अधिकारी इसके लिए रोस्टर तैयार करें। अल्टरनेट वीक हो। यानी पहले हफ्ते जिन कर्मचारियों ने ऑफिस में काम किया, उन्हें अगले सप्ताह घर से काम कराया जाए और घर में करने वालों को दफ्तर बुलाया जाए।
-
अलग-अलग कार्य अवधि होगी
-
ऑफिस में काम करने वालों के लिए अलग-अलग कार्य अवधि होगी।
-
सुबह 9 से शाम 5.30
-
सुबह 9.30 से शाम छह
-
सुबह 10 से 6.30
रेलवे कंट्रोल रूम में हर पाली में कम होगी कर्मचारियों की संख्या, बाहर निकलने पर रोक
रेलवे के कंट्रोल रूम में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से गर्म पानी लाने को कहा गया है। इसके साथ ही ड्यूटी के दौरान कंट्रोल रूम से बाहर न जाने और जूते पहनकर चैंबर में प्रवेश नहीं करने का भी निर्देश दिया गया है। रेलवे ने यह निर्णय भी लिया है कि कंट्रोल में अब प्रत्येक पाली में कर्मचारियों की संख्या कम कर दी जाएगी।
-
जरूरी निर्देश
-
कंट्रोल रूम में सिर्फ कर्मचारियों को ही प्रवेश
-
ऑफिस के बाहर जूते रखकर अंदर स्लीपर पहन कर ड्यूटी
-
अगले आदेश तक कंट्रोल में बैठकों पर रोक
-
तंबाकू वगैरह का सेवन और सार्वजनिक जगह पर थूकने पर रोक
-
अत्यंत जरूरी न हो तो कंट्रोल मैसेज देकर लाइन कर्मचारियों को बुक अप न करें
-
कंट्रोल में लगे पर्दे, टेबल क्लॉथ, कुर्सी कवर को अगले आदेश तक खोल दिया जाए
-
माउस, कीबोर्ड, टेलीफोन की नियमित सफाई कर संक्रमणमुक्त बनाएं