नई दिल्ली, India vs South Africa T20 Series: गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। इस टीम में एक बार फिर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जगह नहीं मिली है। पूर्व निर्धारित समय से करीब एक सप्ताह पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया, जिसमें पीछे एक बड़ी वजह है, जो अब सामने आ गई है।
दरअसल, 15 सितंबर से होने वाली इस तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन पहले गुरुवार 5 सितंबर को होना था, लेकिन बीसीसीआइ के शॉर्ट नोटिस के बाद टीम का चयन सात दिन पहले ही कर लिया गया। गुरुवार 29 अगस्त को चुनी गई 15 सदस्यीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है, जो 15 सितंबर को धर्मशाला, 18 सितंबर को मोहाली और 21 सितंबर को बेंगलुरु को तीन टी20 मैच खेलेगी।
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस टीम का चुनाव किया है। नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु और जमैका में बैठकर कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं की समिति ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम को चुना था।
इस बीच सवाल ये भी उठ गया है कि सात दिन पहले क्यों टीम का चुनाव किया गया तो इसका जवाब ये है कि भारतीय टीम का मैन स्पॉन्सर बदल गया है। इस वजह से भारतीय टीम के कपड़े बनाने वाली कंपनी Nike को नए जर्सी तैयार करने में समय लगेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसी कारण से Nike को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अपील करनी पड़ी थी कि टीम का चयन जल्दी किया जाए ताकि उन्हें नई जर्सी और सभी सामान पर नया लोगो लगाने का समय मिल सके। गौरतलब है कि Oppo अब भारतीय टीम की जर्सी पर नज़र नहीं आएगी।
ओप्पो ने पांच साल की डील दो साल में खत्म कर दी है। वहीं, अपने राइट्स ओप्पो कंपनी ने बेंगलुरु की कंपनी BYJU’S को बेच दिए हैं। अब साउथ अफ्री