Publish Date:Wed, 18/March2020
-
सोनुआ में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी ने ली महिला की जान गई
-
बिशुनपुर में गर्भवती काे 5 किमी तक बहंगी पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
R24News : सोनुआ में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी का मामला सामने आया। एम्बुलेंस नहीं मिलने से गर्भवती महिला ने प्रसव नहीं हो पाने के कारण दम तोड़ दिया। रविवार रात को प्रसव पीड़ा हुई। अस्पताल ले जाने के लिए सहिया ने ममता वाहन व एंबुलेंस से संपर्क किया। कॉल सेंटर ने बात टाल दी कि यह सुविधा गुदड़ी के लिए नहीं है। आखिरकार प्रसुता दानियल बरजो (38 वर्ष) की सोमवार सुबह मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गुदड़ी प्रखंड के किचिण्डा गांव निवासी दानियल बरजो पत्नी मोयलेन को प्रसव पीड़ा हुई। इसकी सूचना गांव की सहिया कुमुदिनी लोमगा को दी गयी। सहिया ने अस्पताल से ममता वाहन और एम्बुलेंस की मांग की। लेकिन सोमवार सुबह तक कोई भी वाहन गांव नहीं पहुंचा। मामले में गुदड़ी की जिप सदस्य आइलिना बरजो ने भी 108 एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन कॉल सेंटर ने गुदड़ी जाने से मना कर दिया। जिसके बाद सोमवार सुबह करीब आठ बजे महिला की मौत हो गई।
सिविल सर्जन मंजु दुबे ने कहा कि महिला की मौत की जांच की जाएगी। लापरवाह लोगों पर कारवाई की जाएगी। सोनुआ चिकित्सा प्रभारी से जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है। उधर समाज कल्याण सह बाल विकास मंत्री व स्थानीय विधायक जोबा माझी ने कहा कि मामला काफी गंभीर व दुःखद है। घटना की जांच का आदेश दिया जाएगा।पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव मुआवजा मिलेगा।
5 किमी लादकर लाए अस्पताल
बिशुनपुर प्रखंड के गढ़ा हाडुप गांव के बलदेव ब्रिजिया की गर्भवती पत्नी ललिता ब्रिजिया को सोमवार की शाम दर्द उठा तो ग्रामीणों ने एक बहंगी की व्यवस्था कर उसे पांच किलोमीटर का जंगली रास्ता तय कर बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । इस संबंध में सिविल सर्जन विजया भेंगरा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मैं प्रभारी चिकित्सा प्रभारी से बात करती हूं। किसी भी स्थिति में खाट पर लादकर गर्भवती महिला को लाना नहीं है।


