Publish Date:Fri, 22/May 2020
R24News : धनबाद। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने लॉकडाउन की वजह से स्थगित 10वीं और 12वीं परीक्षा की रिवाइज तिथि घोषित कर दी है। एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच परीक्षा होगी। 10वीं की परीक्षा दो जुलाई से 12 जुलाई और 12वीं की परीक्षा एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 11 बजे से शुरू होंगी। समय बचाने के लिए आईसीएसई रविवार को भी परीक्षा लेगा। 10वीं में 12 जुलाई को इकोनॉमिक्स और 12वीं में 5 जुलाई को जियोग्राफी की परीक्षा होगी। दोनों ही परीक्षाएं रविवार को होने जा रही हैं।
कार्मेल स्कूल धनबाद की प्राचार्य सिस्टर सैंड्रा ने बताया कि परीक्षा को लेकर आईसीएसई का निर्देश मिल चुका है। परीक्षा की तैयारी की जा रही है। छात्रों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने के दौरान शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है। फेस मास्क और सैनिटाइजर के साथ आने को कहा गया है, हालांकि ग्लव्स को वैकल्पिक रखा गया है।
10वीं की समय सारणी :
-
02 जुलाई – जियोग्राफी पेपर दो
-
04 जुलाई – अप्लाइड आर्ट पेपर 4
-
06 जुलाई – ग्रुप थर्ड इलेक्ट्रिक (कंप्यूटर एप्लीकेशन इकोनामिक एप्लीकेशन एवं अन्य)
-
08 जुलाई – हिंदी
-
10 जुलाई – बायोलॉजी साइंस पेपर 3
-
12 जुलाई – ग्रुप 2 इलेक्टिव ( इकोनॉमिक्स)
12वीं की समय सारणी :
-
एक जुलाई – बायोलॉजी पेपर वन
-
03 जुलाई – बिजनेस स्टडीज
-
05 जुलाई – जियोग्राफी
-
07 जुलाई – साइकोलॉजी
-
09 जुलाई – सोशियोलॉजी
-
11 जुलाई – होम साइंस पेपर वन
-
13 जुलाई – इलेक्टिव इंग्लिश
-
14 जुलाई – आर्ट एंड क्राफ्ट