Publish Date:Sun, 08/March2020
R24News : होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के गोवर्धन थाना प्रांगण में एसपी क्राइम राधेशयम राय की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसपी क्राइम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की रविवार को गोवर्धन थाना प्रांगण में एसपी क्राइम राधेशयम राय की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए थाना पुलिस से क्षेत्र के सम्बेदन अतिसंवेदनशील क्षेत्रो की जानकारी ली। इस दौरान थाना अध्यक्ष लोकेश सिंह भाटी ने थाना क्षेत्र में कुल 61 होली दहन स्थलों की सूची एसपी क्राइम को दी।

जिसमे आन्यौर जतीपुरा अडींग दोसेरस सहित करीव आधा दर्जन गांव अतिसबेदनशील बताए हैं।


