Publish Date:Mon, 16/March2020
-
कार के पीछे बाइक से आ रहा था युवक
-
खंभे के काेना से गर्दन कटने से हुई मौत
R24News : रांची/ रातू थाना क्षेत्र के ठाकुरगांव पथ पर होचर के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा कार की टक्कर से हुआ। बाइक के आगे एक कार चल रही थी और ड्राइवर ने अचानक उसे दाएं साइड मोड़ दिया। इससे पीछे बाइक से आ रहे युवक की कार से टक्कर हुई और वो सड़क किनारे लोहे के खंभे से जा टकराया। खंभे से युवक का गर्दन कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान केडीएच डकरा निवासी राहुल सिंह के रूप में की गई। राहुल अपनी बाइक से खलारी की ओर जा रहा था। होचर के एक ईंट भट्ठा के पास उसके आगे कार चल रही थी। इसी बीच ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर जलाए कार को दाएं मोड़ दिया।
पीछे बाइक से आ रहा राहुल अनियंत्रित हो गया और कार से जा टकराया। इसके बाद राहुल सड़क किनारे एक लोहे के खंभे से टकरा गया। खंभे के कोने से राहुल की गर्दन कट गई और उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को थाना ले आई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।


