Publish Date:Mon, 4/May 2020
R24News : धनबाद। LIVE Dhanbad Coronavirus News Update कोरोना वायरस को लेकर पीएमसीएच में जांच जारी है। रविवार को धनबाद के 80 रिपोर्ट निगेटिव आये हैं। पीएमसीएच के अनुसार धनबाद के 80 रिपोर्ट निगेटिव हैं। वहीं 40 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। एक मृत व्यक्ति का भी सैंपल लिया गया है। सैंपल में कोटा से आने वाली बोकारो की तीन छात्राएं भी शामिल हैं। वहीं एसपी के चालक का भी सैंपल है। रविवार को लगभग एक हजार लोगों की स्क्रीनिंग कराया गया। 192 स्क्रीनिंग दिन के हैं, बाकि कोटा से आये विद्यार्थियों के हैं। सभी के हाथों पर मुहर लगाकर होम क्वारंटाइन की सलाह दी गयी है।
रविवार को स्पेशल ट्रेन से कोटा से 956 छात्र धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्क्रीनिंग के दाैरान तीन छात्राओं को संदेह के आधार पर रोक लिया गया। तीनों को धनबाद रेल अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है। स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। आज जांच रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट का सबको इंतजार है। तीनों छात्राएं बोकारो की रहने वाली हैं।
अब तक 1235 में 948 की रिपोर्ट आई
जिले में अब तक 1235 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें 948 लोगों का सैंपल निगेटिव है। शेष सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।
कहां कितनी रिपोर्ट निगेटिव
-
धनबाद : 80
-
गिरिडीह : 38
-
गोड्डा : 34
-
बोकारो : 32
-
पाकुड़ : 15
-
देवघर : 10
-
कोडरमा : 1