Publish Date:Tue, 17/March2020
R24News : धनबाद । झारखंड सरकार ने एहतियातन 14 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज समेत भीड़-भाड़ वाली जगहों को बंद करने का आदेश दे दिया है। इस कारण अगले 29 दिनों तक स्कूल-कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, पार्क, क्लब आदि बंद रहेंगे। बिरसा मुंडा पार्क, राजेंद्र सरोवर और आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स मंगलवार से 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। वहीं पूजा टॉकीज और रे टॉकीज सरकार की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं। पत्र मिलते ही ये भी बंद होंगे। सोमवार देर शाम इसको लेकर सिंगल स्क्रीन प्रबंधकों की बैठक भी हुई। इसी तरह धनबाद क्लब और यूनियन क्लब ने स्वीमिंग पूल और जिम बंद करने का निर्णय लिया है, शेष क्लब खुले रहेंगे।
बीबीएमकेयू ने भी विवि और कॉलेज बंद करने की सूचना जारी कर दी है। सारी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन परीक्षाएं जारी रहेंगी। निजी स्कूलों ने भी अभिभावकों को स्कूल बंद करने का मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। कार्मल स्कूल ने 17 से 14 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का मैसेज भेजा है। आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने अपने सभी हॉस्टल 18 तक खाली करने का निर्देश दिया है। 31 मार्च तक यहां सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी कोरोना से बचाव की जानकारी
मटकुरिया व हीरापुर में समर्पित कला मंच ने कोरोना वायरस से बचने व सुरक्षित रहने के लिए हारून रशीद व सतीश सिन्हा ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि कोरोना वायरस से घबराने नहीं जागरूक होने की आवश्यकता है। यदि आपको खांसी या जुकाम है, तो अपने चेहरे को ढककर रखें, मांसाहारी खाद्य पदाथों का सेवन ना करें। फल व सब्जियां खाएं, ठंडे व बासी खाने से बचें, नियमित रूप से कपड़ों को धोएं, भीड़ में ना जाएं व भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे होटल, मॉल, सिनेमाघर आदि से दूरी बनाकर रखें।


