Publish Date:Thu, 26/March2020
R24News : भारत में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इसमें से 42 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं, श्रीनगर के हैदरपुरा में 65 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। मुंबई और ठाणे में कोरोना वायरस के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जन सेना चीफ पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ देने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस को लेकर पल-पल की अपडेट के लिए लगातार हमारे साथ बने रहें…
होम डिलीवरी करने वालों को छूट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच खाने के सामानों की होम डिलीवरी करने वालों को छूट दी जाएगी। उन्हें सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा। मोहल्ला क्लीनिक काम करते रहेंगे, लेकिन पूरी सावधानी के साथ।
Food home delivery services have been allowed, the delivery persons can show their ID cards that will be sufficient. Mohalla clinics will continue to function but with all precautions: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/wAGND9M9Go
— ANI (@ANI) March 26, 2020
दिल्ली सीएम और एलजी की बैठक
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।
WATCH: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Lt Governor Anil Baijal address the media #coronaviruslockdown https://t.co/DGOYTZtXD0
— ANI (@ANI) March 26, 2020
लाजपत नगर मार्केट में सेनिटाइजेशन
साउथ एमसीडी लाजपत नगर मार्केट में सेनिटाइजेशन कर रही है। स्थानीय पार्षद अभिषेक दत्त ने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है।
#WATCH South Delhi Municipal Corporation conducts sanitisation in Lajpat Nagar, in wake of Coronavirus spread; Local Councilor Abhishek Dutt appeals to people to stay indoors . #Delhi pic.twitter.com/dUwCxRZaZY
— ANI (@ANI) March 26, 2020
सोनिया गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान करना चाहिए। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से होने वाले लोन डिडक्शन को 6 महीने तक के लिए रोक देना चाहिए।
नोएडा में अपार्टमेंट और होटल सील
गौतमबुद्धनगर के जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर 150 में ऐस गोल्फशायर अपार्टमेंट और सेक्टर 135 में होटल सैंडल सूट सेक्टर को 28 मार्च तक सील कर दिया गया है।
कोरोना वायरस को लेकर रक्षा मंत्री की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंत्रालय की तैयारियों को लेकर बैठक की।
Defence Minister Rajnath Singh chairs a review meeting with the Chief of Defence Staff and Chiefs of Army and Navy on the Ministry's preparedness for tackling COVID-19. pic.twitter.com/n2sxXC4E8j
— ANI (@ANI) March 26, 2020
गुजरात में तीन लोगों की मौत
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में अब तक तीन लोगों की कोरोना वायरस की वजर से मौत हो चुकी है। इसमें एक 85 साल की महिला और एक 70 साल का बुजुर्ग शामिल है। राज्य में अबतक कोरोना वायरस के 43 संक्रमित लोगों की पहचान हुई है।
There have been 3 deaths including one 85-year-old woman who had a travel history to Saudi Arabia and had comorbid conditions and a 70 year old man from Bhavnagar who also had comorbid conditions, due to Coronavirus in the state: Gujarat Principal Secretary,Health &Family Welfare pic.twitter.com/7JIIvXgKBR
— ANI (@ANI) March 26, 2020
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को किया निलंबित
दिल्ली पुलिस ने रणजीत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल राजबीर को कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सब्जी की दुकानों में तोड़फोड़ करने के लिए निलंबित कर दिया है।
मुंबई में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई में 65 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है। फिलहाल मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र में अबतक 124 मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में 36 पॉजिटिव मामले
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 36 हो गई है। हमारे मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर जिन्होंने सऊदी अरब से यात्रा कर आई महिला का चेकअप किया था का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। डॉक्टर की बेटी और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोग 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है।
#COVID19 cases in Delhi have risen to 36. A mohalla clinic doctor & 4 others have been tested positive after they came in contact with an infected woman who returned from Saudi Arabia. The doctor's wife & daughter have also tested positive: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/tPzmPevn2U
— ANI (@ANI) March 26, 2020
कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इसमें से 42 लोग ठीक हो गए हैं।
पवन कल्याण देंगे 1 करोड़ का योगदान
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जन सेना चीफ पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ देने का ऐलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश और तेलंगाना को भी 50 लाख रुपये का योगदान देंगे।
Jana Sena chief Pawan Kalyan announces to donate Rs 1 crore to Prime Minister's National Relief Fund & Rs 50 lakh each to Andhra Pradesh and Telangana Chief Minister's Relief Fund in fight against #CoronavirusPandemic. (File photo) pic.twitter.com/bXGiIn8Xnj
— ANI (@ANI) March 26, 2020
केजीएमयू में चार और पॉजिटिव केस
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू ) के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है, जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा एक 32 साल का शख्स जो दुबई से लौटा है, एक 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया है।
कोरोना वायरस को लेकर बैठक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना वायरस को लेकर एक और बैठक करेंगे। बैठक के बाद दिल्ली के सीएम एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र में दो और पॉजिटिव केस
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि मुंबई और ठाणे में कोरोना वायरस के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है।
2 new positive cases of Coronavirus in Mumbai and Thane; Till now, the total number of positive cases in the state is 124: Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/YirfRat6dP
— ANI (@ANI) March 26, 2020
श्रीनगर में 65 साल के एक शख्स की मौत
जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रटरी रोहित कंसल ने बताया कि श्रीनगर के हैदरपुरा में 65 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। कल उसके संपर्क में आने वाले चार अन्य लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
A 65-year-old man from Hyderpora, Srinagar passes away due to Coronavirus; Four of his contacts also tested positive yesterday: J&K Principal Secretary (Planning Commission) Rohit Kansal (file pic) pic.twitter.com/HKgVLciSkK
— ANI (@ANI) March 26, 2020
कोरोना वायरस का अखबारों पर असर
पश्चिम बंगाल: अखबारों से कोरोना वायरस फैलने की आशंका के कारण कोलकाता में अखबारों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। एक दुकानदार ने कहा, हमारे अधिकांश ग्राहकों ने समाचार पत्र खरीदना बंद कर दिया है। लोगों का कहना है कि अखबर से वायरस उनके घर तक पहुंच सकता है।
खाद्य सामग्री की सप्लाइ पर नजर
उद्योग और आंतरिक वाणिज्य विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया है जहां से आवश्यक खाद्य सामग्री की सप्लाइ पर नजर रखी जाएगी।
50 लाख रुपये दान देंगे सौरभ गांगुली
कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने गरीबों के लिए 50 लाख रुपये से ज्यादा का दान देने का फैसला किया है।
Board of Control for Cricket in India (BCCI) President Sourav Ganguly to donate Rs 50 lakh worth rice to the underprivileged amid lockdown. (file pic) pic.twitter.com/blYdpR7AtL
— ANI (@ANI) March 26, 2020
पुलिसकर्मियों को बांटीं पानी की बोतलें
मुंबई: सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस और यातायात कर्मियों को भोजन और पानी की बोतलें बांटीं।
Mumbai: Siddhivinayak Temple Trust yesterday distributed food and bottled water to police and traffic police personnel deployed on duty during lockdown in the city pic.twitter.com/28SkReVn6o
— ANI (@ANI) March 26, 2020
कैदियों को मिलेगी परोल
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार से फैसला किया है कि कैदियों को जेल से परोल पर कुछ दिनों के लिए रिहा किया जाएगा। जो लोग पहले से परोल पर बाहर हैं उनकी अवधि चार सप्ताह के लिए बढ़ा दी जाएगी।
चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों को एक्सटेंशन
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार चिकित्सा और पैरा-मेडिकल स्टाफ और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को एक्सटेंशन देने जा रही है, जो इस महीने रिटायर होने वाले हैं।
कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR
पुडुचेरी: कोरोना वायरस लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर कांग्रेस विधायक जॉन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक पर आरोप है कि वह बुधवार को अपने निवास के पास 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ को सब्जियों का पैकेट बांट रहे थें।
लॉकडाउन के बीच क्रिकेट
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
#WATCH Andhra Pradesh: Employees of a petrol bunk in Visakhapatnam play cricket amid #CoronavirusLockdown. (25.03.2020) pic.twitter.com/pYz1kljMR8
— ANI (@ANI) March 26, 2020