जागरण संवाददाता, कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। अब महानगर से जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। आरोपित से अन्य सदस्यों के बाबत पूछताछ शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने कोलकाता में गजनबी ब्रिज के पास ईस्ट कैनल रोड इलाके में छापेमारी कर करीब 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए। पूछताछ में उसने अपना नाम मुहम्मद अबुल कासिम बताया। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार अबुल बर्द्धमान जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र के दुरमुट गांव का निवासी है। उसने आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे अन्य सदस्यों की भी जानकारी दी है। एसटीएफ ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी है।
बता दें कि एसटीएफ ने गत सप्ताह भारत में जेएमबी का मुखिया एजाज अहमद को बिहार के गया से गिरफ्तार किया था। वह वर्ष 2018 में गया विस्फोट कांड में शामिल था। खागड़ागढ़ विस्फोट के मास्टर माइंड बोमारू मिजान उर्फ कौशर की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एजाज अहमद का नाम सामने आया था। एजाज से पूछताछ में एसटीएफ को अबुल कासिम के नाम का पता चला था।