Publish Date:Wed, 29/April 2020
R24News : धनबाद। साहिबगंज जिले के बरहरवा से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के झालदा जा रहे पांच लोगों को सरायढेला पुलिस ने धनबाद के गोल बिल्डिंग के पास पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस सभी का कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए पीएमसीएच ले गई। जहां चिकित्सकों ने पांचों को पीएमसीएच में ही क्वरंटाइन कर दिया है।
पुलिस के अनुसार करमचंद महतो, मनोहर महतो, सुमित महतो, भूषण महतो और दीपक महतो नामक शख्स पैदल ही साहिबगंज से पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) के लिए निकले थे। परंतु गोल बिल्डिंग के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि वह लोग साहिबगंज के बरहरवा रेलवे में ठेका बिजली मिस्त्री का काम कर रहे थे, लेकिन लॉक डाउन होने के बाद काम बंद हो गया था। इसके कारण उन लोगों को खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी। लिहाजा सभी पैदल ही पुरुलिया के झालदा गांव के लिए निकले हैं।
पुलिस उन लोगों से पूछताछ के बाद सभी को कोविड-19 जांच के लिए पीएमसीएच ले गई। जांच के दौरान पीएमसीएच के चिकित्सकों ने उन सभी को क्वारंटाइ कर दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि अब उनको पीएमसीएच में ही 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। हालांकि, इनके कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पंश्चिम बंगाल जा रहे सभी बिजली मिस्त्री को पीएमसीएच में क्वारंटाइन किया गया है। इन्हें सोमवार की रात गोल बिल्डिंग के पास से पकड़ा गया था। ये साहिबगंज में काम करते हैं। लॉकडाउन उल्लंघन के कारण फिलहाल तो ये सभी ना घर के रहे ना घाट के। -किशोर तिर्की, सरायकेला थानेदार।


