Publish Date:Sat, 27/June 2020
-
होटल मालिकों ने फैसला किया है कि अब वे चीनी सैलानियों का बहिष्कार करेंगे
-
बोधगया होटल एसोसिएशन ने चीनी उत्पादों का भी बहिष्कार किया है
R24News : बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधी मंदिर में हर साल हजारों चीनी नागरिक भगवान बुद्ध के दर्शन करने आते हैं। पहले गया के लोग चीनी नागरिकों का अतिथि देवो भव: के संस्कार के अनुरूप स्वागत सम्मान करते थे, लेकिन चीन ने लद्दाख के गलवान घाटी में जो विश्वासघात किया उससे स्थिति बदल गई है।
भारत-चीन के बीच एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके विरोध में बोधगया के होटलों के मालिकों ने फैसला किया है कि अब वे चीनी सैलानियों का बहिष्कार करेंगे। इसके लिए होटल के बाहर नोटिस भी लगा दिया गया है। नोटिस पर चायनीज टूरिस्ट नॉट एलाऊ और बायकॉट चाइना गेस्ट लिखा है।
