रांची, जासं। रंगदारी नही देने पर रांची में व्यवसायी और भाजपा नेता की हत्या की साजिश रचने में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े अपराधियों के जेल जाने के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े दो नकाबपोश अपराधियों ने ही वीडियो जारी करते हुए राज्य पुलिस और व्यवसायियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम उन्हें औकात दिखा देंगे।
वीडियो में देखा जा रहा है कि अपराधियों ने एके 47 राइफल अपने साथ रखा है। एक राइफल टेबल पर रखा है, जबकि दूसरा राइफल एक नकाबपोश अपराधी अपने कंधे पर रखकर बयान दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रांची जमशेदपुर और पलामू पुलिस को भी मिला है। पुलिस इस वीडियो का सत्यापन कर पता लगा रही है कि इसकी वास्तविकता क्या है और किन अपराधियों ने वीडियो जारी किया है।
सुजीत सिन्हा के नाम पर रंगदारी मांग फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं
इस वीडियो में बयान दे रहे नकाबपोश अपराधी ने खुद को सुजीत सिन्हा गैंग का सदस्य बताते हुए कहा है कि हमारे बॉस सुजीत जमशेदपुर जेल में बंद है। सुजीत सिन्हा के नाम पर कुछ लोग रंगदारी मांगते हैं और पुलिस से फर्जी मुकदमा दर्ज कराते हैं जबकि उनके बॉस और उनकी पत्नी जेल में बंद है। चेहरा ढके हुए शख्स या अभी बोलता है कि बॉस के साले को भी झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही रांची में एक भाजपा नेता और बिल्डर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सुजीत सिन्हा के साले को जेल भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वीडियो के जारी होने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि एक-दो दिनों के भीतर ही यह वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।
परिवार के सदस्यों को भी पुलिस भेज रही है जेल
वीडियो में सुजीत सिन्हा के पक्ष में नकाबपोश ने कहा है की पुलिस सुजीत सिन्हा के परिवार के लोगों को गिरोह का सदस्य बताकर जेल भेज रही है। नकाबपोश ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सुजीत के पास शूटरो और हथियारों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में क्या वह अपनी पत्नी और साला से क्राइम कराएंगे। पुलिस और व्यवसाई इन हरकतों से बाज नहीं आते तो जल्द ही उन्हें औकात दिखा देंगे।