Publish Date:Thu, 19/March2020
R24News : पश्चिम बंगाल सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें गृह सचिव आलापन बंद्योपाध्याय भी शामिल हैं, को घर पर रहने के लिए कहा गया है। दरअसल वे एक महिला अधिकारी के संपर्क में आए थे, जिनके बेटे में कोराना वायरस का संक्रमण मिला है। इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया।
आलापन बंद्योपाध्याय सोमवार को गृह विभाग की महिला अधिकारी के संपर्क में आए, जिनका बेटा यूके से लौटने के बाद मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। सूत्रों ने कहा कि उन्हें अगले निर्देश तक कार्यालय नहीं आने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही राज्य सचिवालय नवान्न व राइटर्स बिल्डिंग में गृह विभाग में कार्यरत कुछ अन्य अधिकारियों और ग्रुप डी के कर्मचारियों को घर में आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
गृह सचिव की पत्नी सोनाली चक्रवर्ती बंद्योपाध्याय, जो कलकत्ता विश्र्वविद्यालय की कुलपति हैं, को घर में आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह एक एहतियाती उपाय है और जो लोग महिला के संपर्क में थे उन्हें घर पर आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है।
राज्यसभा में तृणमूल के उपनेता सुखेंदू राय हुए खुद क्वारंटाइन
राज्य ब्यूरो, कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदू शेखर राय ने बुधवार को कहा कि वह कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर होम क्वारंटाइन पर चले गए हैं और बाकी बजट सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य सांसदों को भी सूट का पालन करने की संभावना है। रॉय राज्यसभा में तृणमूल के उप नेता हैं। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यसभा के सभापति को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि भीड़भाड़ से खुद को बचाने के लिए मैं होम क्वारंटाइन में रहने का फैसला किया है। पत्र में उन्होंने कहा कि ऐसी अभूतपूर्व खतरनाक स्थिति को देखते हुए, जो तेजी से बिगड़ रही है, मैंने चल रहे बजट सत्र के शेष भाग के लिए घर पर खुद को क्वारंटाइन करने का फैसला किया है। इसलिए मैं तदनुसार छुट्टी देने का अनुरोध करता हूं।


