रांची । Lalu Prasad Yadav चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित अन्य 5 राजनीतिज्ञों की सजा बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सोेमवार को सुनवाई टल गई है। मामले में अगली सुनवाई अब 18 नवंबर को हो सकती है। देवघर कोषागार मामले में लालू को साढ़े तीन साल की सजा मिली है। जिसको बढ़ाने की मांग करते हुए सीबीआइ ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है।
सीबीआइ ने लालू प्रसाद यादव सहित पांच राजनेताओं से जुड़े मामले में याचिका दाखिल कर सजा बढ़ाने की मांग की है। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व में लालू सहित पांच राजनीतिज्ञों को नोटिस जारी किया था। लालू की ओर से अधिवक्ता प्रभात कुमार और देवर्षि मंडल वकालतनामा के जरिये कोर्ट में हाजिर हुए। मामले में अगली सुनवाई 18 नवंबर को हो सकती है।