Publish Date:Tue, 17/March2020
-
याचिकाकर्ता सुधीर ओझा का आरोप-चीन ने जानबूझकर ऐसा कार्य किया, जिससे भारत में लोगों की मौत हो
-
अभी कोर्ट ने याचिका स्वीकार नहीं की, 11 अप्रैल को तय होगा कि कोर्ट सुनवाई करेगा या नहीं
R24News : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत में चीन के राजदूत सनवेईडोंग के खिलाफ मुजफ्फरपुर एडीजे कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। मुजफ्फरपुर के रहने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा परिवाद दायर किया है। 11 अप्रैल को तय होगा कि कोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा या नहीं।
सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि चीन ने सुपर पॉवर बनने के लिए साजिश व षड्यंत्र के तहत कोरोना को इजाद किया था। 1981 में प्रकाशित किताब आईज ऑफ डोकेन्स से इसका खुलासा होता है। कोरोनावायरस चीन के शहर वुहान के एक लैब में सबसे छिपाकर बनाया गया था। किताब में लिखा है कि चीन इसका उपयोग लॉजिकल हथियार के रूप में करेगा।
अधिवक्ता का आरोप है- चीन ने साजिश के तहत कोरोनावायरस का उपयोग किया है। भारत में भी इस बीमारी से लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग इससे पीड़ित हैं। चीन ने जानबूझकर ऐसा कार्य किया है ताकि भारत में इस बीमारी से लोगों की मृत्यु हो और आर्थिक क्षति पहुंचे।


