रायपुर,एएनआइ। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का खूनी खेल जारी है। कभी किसी की हत्या और कभी IED ब्लास्ट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब शुक्रवार रात नक्सलियों ने हमला कर दंतेवाड़ा के छोटे गुदरा गांव के सरपंच की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर नक्सलियों मे सरपंच को अपना निशाना क्यों बनाया।
बीजापुर में ब्लास्ट
बीजापुर जिले में शुक्रवार नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बता दें कि हाल ही में नक्सलियों मे आरएसएस के एक नेता को उसके घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने इस घटना को कांकेर जिले में अंजाम दिया। करीब 25 हथियाबंद नक्सलियों ने संघ के स्वयंसेवक दादूराम कोरेटी को उनके घर से कुछ दूर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले मई महीने में मई महीने में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी समेत पांच लोगों की हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने बाद में घटना को अंजाम देने वाले मास्टमाइंड नक्सली को मार गिराया था।