Publish Date:Wed, 6/May 2020
R24News : धनबाद। छत्तीसगढ़ के रायपुर से गोड्डा के अपने गांव कठौन साइकिल से लौट रहे 19 वर्षीय संदीप कुमार राम कपुरिया कतरी नदी के समीप गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पुटकी स्थित जीवन नर्सिंग होम में इलाज किया गया। युवक के हाथ व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। गोड्डा जिले के कठौन गांव के रहने वाले संदीप अपने जीजा राजू राम व महेंद्र कुमार के साथ रायपुर से रांची के रास्ते अपने गांव लौट रहा था।
सियालगुदरी के मुखिया दीपक सिंह चौधरी ने बताया कि तीनों युवक का पुलिस की मदद से सदर अस्पताल धनबाद में जांच कराया गया। इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर तीनों को सियालगुदरी पंचायत सचिवालय में क्वारंटाइन किया गया है। इनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी यहां की गई है।
.jpg)
बताया जाता है कि गोड्डा से काम की तलाश में लॉकडाउन के एक सप्ताह पूर्व ही छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे थे। जहां युवक अभी किसी कंपनी में काम सीखना प्रारंभ ही किया था कि कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया और काम बंद हो गया। इन्हें वहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबतक पैसा था जिंदगी कटती रही। पैसा खत्म होता देख सभी ने गांव लौटने का निर्णय लिया तथा बचे राशि से नई साइकिल खरीद कर वहां से अपने घर के लिए निकले थे।
वे तीनों 30 अप्रैल गुरुवार की सुबह से सड़क मार्ग से रायपुर के लिए निकले थे। रास्तें में मिलने वाले पेट्रोल पंप पर रात गुजारते और सुबह फिर यात्रा प्रारंभ करते थे। इसी क्रम में मंगलवार की अहले सुबह कपुरिया कतरी नदी के पास निर्माणाधीन सड़क पर गिरने से संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। चोट लगने तथा साईकिल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद तीनों युवक पैदल चल रहे थे। घायल युवक को देख एक राहगीर ने उसे पहले पुटकी स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उनके लिए खाने की व्यवस्था की।


