Publish Date:Fri, 1/May 2020
R24News : धनबाद। Lockdown में फंसे धनबाद के प्रवासी श्रमिकों को दूसरे राज्यों से वापस लाने की कवायद तेज हो गई है। ये मजदूर बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फंसे हैं। वैसे तो मजदूरों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन जिला प्रशासन के पास फिलहाल 2138 मजदूरों के नाम की ही सूची है। इन मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए जिला प्रशासन जुट गया है।
मजदूरों की वापसी में सबसे बड़ी समस्या ट्रेन और बसों का का परिचालन न होना है। जिला प्रशासन को बस की व्यवस्था करनी है। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ओमप्रकाश यादव ने निजी स्कूलों के प्राचार्यो व बस ओनर एसोसिएशन के साथ बैठक की है। मजदूरों को लाने के लिए उन्होंने 200 बसों की मांग की है। डीटीओ ने कहा कि बसें नहीं देनेवालों पर आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। छह राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए 100 शीघ्र रवाना होंगी। डीटीओ ने कहा कि अभी और मजदूरों की तलाश की जा रही है। सूची मिलते ही उन्हें भी लाने का काम किया जाएगा। बसें केंद्रीय गृह मंत्रलय के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को लाएंगी। वहीं, जो मजदूर इन छह राज्यों में कोरोना से ग्रस्त या क्वारंटाइन हैं, उन्हें वहां से नहीं लाया जाएगा बल्कि वहीं उपचार कराने की व्यवस्था की जाएगी। जो जहां हैं, पहले उनका मेडिकल चेकअप होगा, थर्मल स्क्रीनिंग होगी, उसके बाद लाया जाएगा। बसों को पूरी तरह सैनिटाइज भी किया जाएगा।
डीटीओ ने कहा कि दूसरे जिले जहां बसों की संख्या कम है, वहां भी धनबाद से बसों को भेजा जाएगा। इसलिए भी स्कूलों से बसों की मांग की जा रही है।


