Publish Date:Mon, 23/March2020
R24News : कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते कोलकाता की हवा की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए अधिकतर लोग अपने घर में ही रहे और वाहनों की आवाजाही नहीं होने के कारण हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार दिखा। उन्होंने बताया कि पूरे दिन महानगर के सभी स्वचालित वायु निगरानी स्टेशनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) पीएम 2.5 का स्तर संतोषजनक था। अधिकारी ने कहा कि बालीगंज वायु निगरानी स्टेशन में रविवार दोपहर में पीएम 2.5 का स्तर 64 जबकि विधाननगर में 74 था। इसी तरह वायु निगरानी स्टेशनों- फोर्ट विलियम में 57, रवींद्रभारती विश्वविद्यालय में 64, जादवपुर में 45 और रवींद्र सरोवर में 64 था। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से महानगर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 70 और 110 के बीच था। अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने घर से बाहर निकलना कम कर दिया है और दोपहिया एवं चारपहिया वाहन भी कम चल रहे हैं, जिसका असर पर्यावरण पर भी देखने को मिल रहा है इसीलिए प्रदूषण कम हो गया है।


