Publish Date:Fri, 27/March2020
R24News :कोरोना वायरस के आतंक का फायदा उठाकर किसी ने जमाखोरी या कालाबाजारी की तो उसकी खैर नहीं। सिलीगुड़ी के एसडीओ ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। एसडीओ सुमंत सहाय ने कहा कि कोरोना से आतंकित इस माहौल में लोगों को खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध कराने का निर्देश सरकार ने दिया है। ऐसे में जमाखोरी व कालाबाजारी कतई बर्दास्त नहीं करेंगे।
बुधवार को ही दैनिक जागरण ने कोरोना के आतंक में नया बाजार के दाल व्यापारी मालामाल शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी। इसको संज्ञान में लेते हुए सिलीगुड़ी के महकमा शासक सुमंत सहाय ने सख्त कार्यवाई की बात कही है। यहां बता दें कि सिलीगुड़ी के नया बाजार में दाल की जमकर कालाबाजारी हो रही है। कीमत में भारी उछाल हुआ है। सिलीगुड़ी व आस-पास के गोदामो में इतना दाल स्टॉक है कि दार्जिलिंग जिला सहित पड़ोसी राज्य सिक्किम को भी करीब ढाई महीने तक दाल की कमी नहीं होगी। इसके बाद भी कृत्रिम संकट पैदा कर मनामाने ढंग से कीमत में इजाफा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिना जीएसटी बिल के वर्षो से व्यापार करने वाले सिलीगुड़ी नया बाजार के कारोबारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाई की बात कही।


