Publish Date:Tue, 28/April 2020
R24News : एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा कर दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बता दिया कि वो अभी किसके साथ रिलेशनशिप में हैं और उनके बॉयफ्रेंड क्या करते हैं। दरअसल, ईशा गुप्ता के बॉयफ्रेंड कोई फिल्मी हस्ती नहीं हैं और ना ही वो भारत के रहने वाले हैं। ईशा अभी स्पेन के एक बिजनेसमैन Manuel Campos Guallar के साथ रिलेशनशिप में है।
ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उनका कैप्शन ही उनकी रिलेशनशिप को कंफर्म कर रहा है। ईशा ने फोटो कैप्शन में स्पेनिश में लिखा है- te amo mucho mi amor, जिसका मतलब है-‘मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, माय लव।’ ईशा ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें ईशा और मैनुअल साथ में खड़े हैं और दोनों ने ब्लैक अटायर ले रखा है।
ईशा की इस फोटो को करीब डेढ़ लाख लोग लाइक कर चुके हैं और लोग लगातार कमेंट कर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने बताया था, ‘मेरे बॉयफ्रेंड अभी स्पेन में हैं और अभी आइसोलेशन में हैं और सभी तरह की सावधानी बरत रहे हैं। वो मुझे वायरस के बारे में बता रहे हैं और मैं लॉकडाउन को लेकर पहले से तैयार हूं। मैं उनसे हर रोज बात कर रही हूं और वीडियो कॉल पर उनके हेल्थ के बारे में जान रही हूं।’


