R24News :उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार रविवार से जिले में थ्री लेयर मास्क का निर्माण *सखी मंडल की दीदीयों द्वारा शुरू कर दिया गया है, जिले में मास्क की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे जिले में ही तैयार करने का निर्णय लिया।
उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त के अथक प्रयासों से रांची से इसके लिए रा मटेरियल मंगाया गया है। इस मास्क की कुल कीमत दस रुपये है, जिसमेें आठ रुपये सामग्री की कीमत तथा एक मास्क पर दो रुपये सिलाई के लिए सखी मंडल की दीदीयों को दिया जाएगा। जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। जिले में अभी दस हजार मास्क निर्माण का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए उन्नति सिलाई उतपादक समूह को प्रतिदिन पांच सौ से एक हजार मास्क निर्माण का लक्ष्य दिया गया है।