Publish Date:Wed, 18/March2020
-
राजधानी को काेराेना वायरस से बचाने की सरकारी तैयारी अभी भी अधूरी
R24News : विश्व स्वास्थ संगठन ने जिस दिन काेराेनावायरस काे महामारी घाेषित किया, उसी दिन से पूरे देश में काेराना से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। झारखंड सरकार ने भी काेराेना के असर काे राेकने के लिए स्कूल-काॅलेज, माॅल और पार्क काे बंद करने का आदेश दे दिया है। लेकिन, काेराेना से बचाने की सरकारी तैयारी अभी भी अधूरी है।
शहर की सफाई की जाे स्थिति है, उससे काेराेना से ताे लाेग बच भी जाएंगे पर दूसरी बीमारी से बचना मुश्किल हाेगा। क्याेंकि अभी भी मुख्य सड़काें से लेकर मुहल्लाें में कूड़ा का ढेर लगा है। मुहल्लाें में पहले में जमा कूड़ा में दिन पर आवारा पशु का जमावड़ा रहता है, जिससे दूसरी बीमारी फैलने की अाशंका से है। नगर निगम ने साफ-सफाई से निपटने के लिए स्पेशल टीम बनाई है, जाे सभी वार्डाें में सफाई कर रही है, लेकिन अभी भी पूरा शहर साफ नहीं हाे रहा है।
एमजी राेड में निगम का ट्विन लीटर बिन लगा है, पर वह पूरी तरह टूट चुका है। इससे लाेग उसके बगल में ही कूड़ा फेंक रहे हैं, जाे पूरे दिन फैला रहता है।
कर्बला चाैक से मिशन चाैक, बहुबाजार जाने वाले रास्ते में पूरे दिन कूड़ा पड़ा रहता है। यहां राेजाना निगम सफाई कराता है, पर कुछ ही प्वाइंट से कूड़ा उठता है।
गार्बेज प्वाइंट पर राेजाना ब्लीचिंग का छिड़काव
नगर आयुक्त ने पार्षदाें की मांग पर प्रत्येक वार्ड में राेजाना फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है। इसलिए, तीन शिफ्ट में फॉगिंग हाे रही है। मुहल्लाें में जहां-जहां कूड़ा जमा हाेता है, वहां से कूड़ा उठाया जा रहा है और ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन, पहले से जमा कूड़ा काे वैसे ही छाेड़ दिया गया है। पिस्का माेड़ से सटे मुहल्ले, मधुकम, हेसल, हरमू, किशाेरगंज, पहाड़ीटाेला, चुटिया, पुरानी रांची सहित अन्य क्षेत्राें में आवारा घूम रहे सुअर सबसे बड़ी समस्या बन गए हैं। इससे कई बीमारी फैलने की आशंका बनी है।


