Publish Date:Tue, 30/June 2020
R24News : जून के महीने में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,84,697 मामले सामने आए और मंगलवार को देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,66,840 हो गया। कुल मामलों में से 2,15,125 सक्रिय मामले हैं जबकि 3,34,822 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 418 मौतों के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 16,893 हो गई।


