Publish Date:Mon, 13/April 2020
R24News : भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आइसीएमआर) से अनुमति मिलने के बाद धनबाद के पीएमसीएच में कोरोना जांच शुरू हो गई है। यहां पर झारखंड के नाै जिलों से प्राप्त मरीजों के सैंपल की जांच होगी। पीएमसीएच में धनबाद के साथ ही बोकारो, गिरिडीह, देवघर, दुमका, साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा और जामताड़ा जिलों से प्राप्त सैंपल की जांच होगी। अब तक रिम्स रांची और एमजीएम जमशेदपुर में कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच किए जा रहे थे।
पीएमसीएच को अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों का बंटवारा कर दिया है। इस संबंध में एनएचएम की ओर से आदेश जारी सभी सिविल सर्जनों को उनके जिले से संबंद्ध लैब में ही सैंपल भेजने को कहा गया है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना सैंपल जांच के लिए नई व्यवस्था के मुताबिक रिम्स में रांची, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, गढ़वा, कोडरमा और चतरा तथा एमजीएम जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम, प. सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा और खूंटी से प्राप्त सैंपल की जांच होगी।
भारत सरकार के अनुमोदन पर रिम्स एवं एमजीएम के बाद धनबाद के पीएमसीएच में भी कोविड 19 की जांच शुरू हो गई है। पीएमसीएच में जांच केंद्र बनाए जाने के बाद कोरोना की जांच में तेजी आएगी। नई व्यवस्था के तहत पीएमसीएच में नौ, रिम्स में दस और एमजीएम अस्पताल में पांच जिलों से आए सैंपल की जांच की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉक्टर शैलेश चौरसिया ने सभी सिविल सर्जन को इस बाबत निर्देश निर्गत किया है। राष्ट्रीय अभियान मिशन के अभियान निदेशक डॉक्टर शैलेश चौरसिया के मुताबिक पीएमसीएच में कोविड 19 की जांच आरटी-पीसीआर विधि से किया जाएगा। भारत सरकार ने इसी विधि से जांच का अनुमोदन किया है। अब कोरोना की जांच के लिए झारखंड को तीन हिस्से में बांट दिया गया है।
पीएमसीएच में रविवार को कोरोना सैंपल की जांच शुरू हुई। पहले दिन धनबाद से प्राप्त 32 सैंपल की जांच हुई। हालांकि जांच रिपोर्ट जारी नहीं हुई। सोमवार को जांच रिपोर्ट जारी होगी।


