रांची, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर राज्य के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों पलामू, हजारीबाग तथा दुमका मेडिकल कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को शुरू कर दी। इसके तहत फ्रेश मेरिट सूची तैयार करने के लिए 23 से 25 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। नीट (यूजी), 2019 में सफल छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
वैसे छात्र-छात्राएं जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पर्षद 26 अगस्त को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसपर 27 अगस्त तक आपत्तियां ली जाएंगी, जबकि 28-29 अगस्त को काउंसिलिंग होगी। 30 अगस्त को सीटों का आवंटन हो जाएगा।