Publish Date: Thu, 13/Feb2020
-
बोकारो के पिछरी गांव का मामला, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
-
आरोपी एक-एक कर बच्चियों को घर के बाहर ले गया और मार डाला
R24News : बोकारो/ पेटरवार थानाक्षेत्र के पिछरी में पिता ने दो बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस ने आरोपी मनसू स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया- घर में रोज कलह हो रही थी। वह तनाव में रहता था।
मनसू की 15 साल की बेटी प्रिया कुमारी और 12 साल की किरण कुमारी सो रहीं थी। रात करीब 11.30 बजे मनसू दोनों को एक-एक कर घर के बाहर ले गया। लड़िकयों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब मनसू के दोनों बेटे बाहर पहुंचे, तो देखा कि पिता दोनों बच्चियों का गला दबा चुका था। सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों लड़कियों को केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंगवाली के रहनेवाले मनसू की फुसराे में कपड़े की दुकान है।


