रांची। झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मंगलवार को नई दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम मोदी से मिलकर इस संबंध में अनुरोध किया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड में हो रहे विकास कार्यों के बारे में तफसील से जानकारी दी। पीएम मोदी इसके अलावा साहिबगंज बंदरगाह का भी उदघाटन करेंगे। 15 सितंबर के बाद किसी भी तिथि को प्रधानमंत्री राज्य के दौरे पर आ सकते हैं।
सीएम ने पीएम से मुलाकात के बाद अपने ट्विटर संदेश में प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए लिखा कि वे हमेशा झारखंड की जरूरतों का ख्याल रखते हैं। उनसे मिलकर अपने ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता और बढ़ जाती है। वे हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन में हम सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों की समृद्धि में दिन-रात जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने हर पल झारखंड की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।