Publish Date:Sun, 05/Jul 2020
R24News : पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने एक विवादित बयान दिया है। शनिवार को टीएमसी सांसद ने केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को काली नागिन कह कर संबोधित किया है। एक जनसभा के दौरान बनर्जी ने कहा कि काली नागिन (विषैले सांप) के काटने से जिस तरह से लोगों की मौत हो जाती है। उसी तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कारण लोग मर रहे हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही टीएमसी नेता ने कहा कि उन्हें शर्म आने चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वह देश की सबसे खराब वित्त मंत्री हैं।
कल्याण बनर्जी के विवादित बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि टीएमस सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को काली नागिन कहा है जो कि निंदनीय है। यह बयान उस राज्य में दिया गया है जहां हर घर में देवी काली मां की पूजी होती है। सांसद कल्याण बनर्जी का बयान न केवल नस्लवादी है बल्कि मिथ्यावादी भी है।