Publish Date:Sat, 21/March2020
-
वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधी
-
पुलिस का दावा- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
R24News : गढ़वा/ शहर के सोनपुरवा मोड़ पर शनिवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने ट्रैक्टर शोरूम के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान सोनपुरवा मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय राजेश महतो के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब राजेश घर की ओर लौट रहे थे।
मृतक के परिजन ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह राजेश सुबह चाय पीने मोहल्ले के मनोज गौड़ के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकले थे। सोनपुरवा मोड़ से चाय पीकर वापस घर लौटने के क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। उधर, गोली लगने के बाद राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही एसडीपीओ बहामन टूटी, सदर थाना प्रभारी रामोद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि राजेश महतो जमीन खरीद बिक्री व ट्रैक्टर शोरूम का संचालक था। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।


