Publish Date:Wed, 25/March2020
R24News : धनबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद बुधवार को धनबाद शहर की सुबह खामोशी के साथ हुई। मंगलवार की रात जो अफरा तफरी थी, वो कहीं दिख नही रही थी। सड़को पर एक या दो वाहन दिखे थे। दिन चढ़ने के साथ हलचल भी बड़ी लेकिन लोगों की तादाद कम थी। लॉकडाउन के कारण धनबाद की सड़कें और गलियां विरान हो गई हैं।
धनबाद शहर को आने वाली गोविंदपुर-बैंक मोड़-चास सड़क, सिटी सेंटर-बरवाअड्डा फोरलेन सड़क, झरिया-बैंक मोड़ फोरलेन सड़क के साथ ही एनएच-2 (जीटी रोड) पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस भी लॉकडाउन को सफल बनाकर कोरोना को परास्त करने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है।
गैस एजेंसियों के सामने ग्राहकों की लंबी-लंबी कतार
धनबाद शहर की सड़कें और गलियां थम गई हैं। लेकिन, जरूकी चीजों के लिए लोगों में अफरातफरी की माैहाल है। बुधवार सुबह नाै बजे गैस एजेंसियों के खुलने के बाद ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। धैया स्थित गैस एजेंसी के सामने ग्राहक गैस सिलिंडर लेकर कतार में खड़े दिखे।