R24 news: अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि फिल्म ने रिलीज के छठवें दिन यह आंकड़ा छुआ। वहीं, ‘छपाक’ पांचवे दिन 23.92 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही है।
अजय देवगन की ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने 15.10 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी। शनिवार को फिल्म ने 20.57 करोड़ और रविवार को 26.26 रुपए का बिजनेस किया था। इस लिहाज से फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही 61.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
वहीं, रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 13.75 करोड़ और मंगलवार को 15.28 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में 90.96 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था।
‘छपाक’ कर रही औसत प्रदर्शन
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन जारी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के आंक़ड़ों के अनुसार मंगलवार को फिल्म ने केवल 2.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने पांच दिनों में कुल 23.92 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
Posted By: Aditya Dubey R24 News