Publish Date:Ths, 05/March2020
-
बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तहत समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव
-
तेजस्वी ने कहा-हमारी लड़ाई का मकसद युवाओं को उनका हक दिलाना है
R24News : समस्तीपुर/ राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नौजवानों को ठग रही है। बिहार हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हो रहा है और सरकार नौजवानों को गुलाबी तस्वीर दिखा रही है। बिहार की स्थिति बेहद खराब है। बेरोजगारी अब तक उच्च स्तर पर है और जीएसडीपी भी गिर गया है। गुरुवार को तेजस्वी बरोजगारी हटाओ यात्रा के तहत समस्तीपुर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने ये बातें कही।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा विकास की जो तस्वीर दिखाई जा रही है वह पूरी तरह झूठी है। सरकारी नौकरियों में लाखों पद रिक्त हैं लेकिन उसे भरा नहीं जा रहा है। हमारी लड़ाई युवाओं के लिए है ताकि उन्हें रोजगार मिले। सरकार को पास न कोई रोड मैप है और न कोई विजन। किसानों को फसल का सही मूल्य नहीं मिल पाता है और सरकार कहती है कि बिहार में सब अच्छा है। डेथ रेट बिहार में सबसे ज्यादा है।


